businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल वॉच के लिए चिर्प 2.0 ने नया फीचर जोड़ा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 chirp 20 for apple watch adds new features 417667सैन फ्रांसिस्को। चिर्प ने अपने लेटेस्ट वर्जन 2.0 अपडेट के बाद से अब ट्विटर एप के लिए सबसे बड़ा अपग्रेड प्राप्त किया है। समाचार पोर्टल आई मोर की गुरुवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, इन्फानाइट स्क्रॉलिंग टाइमलाइन, यूजरनेम कलर, इमेज इन डीएम, प्रोफाइल से डीएम का विकल्प और एप्पल वॉच के लिए बहुत कुछ शामिल करना नई विशेषताओं में दिया गया है।

पूरी तरह से एप्पल वॉच में ट्विटर सपोर्ट कर सके, इस लक्ष्य के साथ पिछले साल चिर्प की पहली बार शुरुआत की गई। यह अब 13 नई भाषाएं और आईओएस एप में डार्क मोड को सपोर्ट करता है।

हालांकि, जो कोई भी चिर्प प्रो एडिशन को खरीदता है, वह लाइव कॉम्पिल्किेशन का भी फायदा उठा सकता है। इसके लिए यूजर वॉच फेस के माध्यम से अपनी टाइमलाइन में सबसे हाल के ट्वीट देख सकता है।

ट्वीट पर टैप करने से चिर्प अपने आप खुल जाएगा, जिसके बाद व्यक्ति लाइक, रिट्वीट और रिप्लाई कर सकेगा।

चिर्प को एप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। चिर्प प्रो टियर अनलॉक करने के लिए एप को 2.99 डॉलर में खरीदना पड़ेगा। (आईएएनएस)

[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...]


[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]