businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक जनवरी के बाद नहीं चलेंगे साल 2005 से पहले के छपे नोट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 check your cash pre 2005 notes will not work after 1 january 2015नई दिल्ली। देश में 2005 से पहले छपे करेंसी नोटों को बदलवाने के लिए अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं। इस तरह के नोटों को बदलवाने की आखिरी तारीख एक जनवरी 2015 है। साल 2005 से पहले छपे कागजी नोटों को इससे पहले बदलवा लेना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2005 से पहले छपे नोटों को परिचालन से हटाने की कवायद शुरू करने के बाद अब तक 144.66 करोड नोट अलग किए हैं जिनका मूल्य 52,855 करोड रूपए है। उल्लेखनीय है कि 2005 के बाद छपे नोटों में सुरक्षा से जुडे फीचर अधिक हैं जिससे जाली नोटों को प्रचलन में आने से रोकने में मदद मिलती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि ये नोट भी परिचालन में बने रहेंगे और लोग लेन देन के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने 22 जनवरी को कहा था कि वह एक अप्रैल से इस तरह के सभी नोट परिचालन से हटाएगा।