businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मंत्रिमंडल ने दी 8,600 करोड की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ccea gives nod to highway projects worth rs 8600 croreनई दिल्ली। सरकार ने उत्तर प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ में 8,600 करोड रूपए से अधिक की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग के चकेरी-इलाहबाद खंड को छह लेन बनाए जाने की मंजूरी दे दी। परियोजना की कुल लागत 1999.85 करोड रूपए अनुमानित है और सडक की कुल लंबाई करीब 145 किलोमीटर है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग हंडिया-वाराणसी खंड को छह लेन किए जाने को भी मंजूरी दी गई।

परियोजना की लागत 2378.59 करोड रूपए अनुमानित है और सडक की कुल लंबाई करीब 72.4 किलोमीटर है। मंत्रिमंडल ने ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग के बालाशोर-चांदीखोले खंड को छह लेन बनाए जाने को मंजूरी दी है।

इस पर 2296.82 करोड रूपए की लागत आएगी और इसकी कुल लंबाई 137 किलोमीटर है। छत्तीसगढ के राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर-बिलासपुर खंड को चार से छह लेन बनाए जाने को मंजूरी दी गई है। इस पर कुल खर्च 1,963.88 करोड रूपए अनुमानित है और सडक की कुल लंबाई 127 किलोमीटर है।