ब्रिटैनिया 50-50 लेकर आया मटरीमस्ती का देसी स्वाद
Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2016 | 

नई दिल्ली। ब्रिटैनिया ने अपने 50-50 क्रैकर्स के पोर्टफोलियो में नया मटरीमस्ती लांच किया है। यह मशहूर ‘मटरी’ का पारंपरिक मसालेदार स्वाद प्रदान करता है। इसे खासकर अजवायन और मिर्ची के मिश्रण से बनाया गया है।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि भारतीय उपभोक्ता खाने की सभी चीजों में भारतीय स्वाद की तलाश करते हैं इसलिए ब्रिटैनिया ने 50-50 मटरी मस्ती में देसी स्वाद प्रदान करने का चुनाव किया है।
इसमें कहा गया, ‘‘50-50 मटरी मस्ती उन उपभोगताओं को एक बहुत ही हल्की और स्वाद भरपूर आप्शन प्रदान करेगा जो तले हुए और तेल युक्त स्नैक्स को ना पसंद करते हैं। यह उत्पाद घर के बने आचार या चटनी के स्वाद वाले शानदार स्नैक्स प्रदान करेगा।’’
ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (विपणन) अली हैरिस शेरे ने कहा, ‘‘मटरी मस्ती उपभोगताओं को उनके मनपसन्द घर के बने स्नैक्स का स्वाद प्रदान करेगा और यकीनन उन उपभोगताओं को खुशी देगा जो साधारण स्नैक्स खा कर थक गए हैं।’’ (आईएएनएस)