नई दिल्ली। देश की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 39.3 फीसदी घट गया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में 306 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल 2016-17 की समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 504 करोड़ रुपये था। [@ सुंदर,खूंखार पत्नियां,जानिए इनके कारनामे]
[@ वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!]
[@ प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स]