businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक जारी करेंगे रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड : आरबीआई

Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 banks to issue rupay prepaid forex cards rbi 565811चेन्नई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने बैंकों को विदेशों में यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए रुपे प्रीपेड विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) कार्ड जारी करने की अनुमति देने का फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी दी। यह फैसला रुपे कार्ड के अंतरराष्ट्रीयकरण का हिस्सा है। 6 से 8 जून तक तीन दिनों तक चलने वाली एमपीसी के फैसले की घोषणा करते हुए दास ने कहा कि रूपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड की विदेशों में स्वीकार्यता बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि बैंकों को अब विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति है।

दास ने कहा कि रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड विदेश जाने वाले भारतीयों के लिए भुगतान विकल्पों का विस्तार करेगा।

आरबीआई गवर्नर ने यह भी कहा कि रूपे कार्ड विदेशी न्यायालयों में जारी करने के लिए भी सक्षम होंगे।

--आईएएनएस

[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]