businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सिस बैंक खोलेगा 750 शाखाएं

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 axis bank to open 750 branches in two yearsमुंबई। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने 2013-14 में बैंकिंग सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में 250 शाखाएं खोली हैं। इससे अब बैंक अगले दो साल में 750 शहरी शाखाएं खोलने का पात्र हो गया है।

 एक्सिस बैंक के खुदरा बैंकिंग के अध्यक्ष राजीव आनंद ने कहा,यह कहना सही नहीं है कि बैंकिंग सेवा से वंचित क्षेत्र में जाना कठिन होता है। उन्होंने कहा कि यह कारोबार अगले दो साल में मुनाफे वाला होगा।

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने कहा कि आप 25 प्रतिशत शाखाएं बैंकिंग सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में खोलें और इसका लाभ अगले तीन साल तक उठाएं। इस साल हमने 300 ऎसी शाखाएं खोली हैं। इससे अब एक्सिस बैंक को पहली, दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में 750 से अधिक शाखाएं खोलने का अधिकार होगा।