businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एफसीआई के टेंडर बंद होते ही गेहूं 125 रुपए प्रति क्विंटल उछला, राजस्थान में MSP पर गेहूं खरीद 10 मार्च से

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 as soon as fci tender closed wheat price rose by rs 125 per quintal wheat purchase at msp in rajasthan from march 10 622785जयपुर। भारतीय खाद्य निगम द्वारा खुले बाजार में गेहूं की बिक्री के टेंडर बंद होने के साथ ही स्थानीय थोक मंडियों में दड़ा गेहूं 125 रुपए उछल गया। इसके मिल डिलीवरी नैट के भाव यहां सोमवार को 2625 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। बारिश के कारण गेहूं की फसल में एक माह की देरी होने के कारण भी गेहूं की कीमतों में मजबूती को बल मिला है। 
मुरलीपुरा स्थित मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि गेहूं चावल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर काबू पाने के लिए एफसीआई ने हाल ही खुले बाजार में गेहूं बेचना शुरू किया था। एफसीआई द्वारा गेहूं की नीलामी के बाद गेहूं की कीमतों में नरमी आई थी। अगले सीजन यानी वर्ष 2024-25 के लिए अनाज की खरीद के लिए एफसीआई ने राज्य वाइज घोषणा की है। पंजाब के बाद केन्द्रीय पूल स्टॉक में दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश को 15 मार्च तक एमएसपी पर गेहूं खरीद शुरू करने के लिए कहा गया है। 
खाद्य मंत्रालय ने राजस्थान में 2400 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीद को मंजूरी दी है। जिसमें एमएसपी पर 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी शामिल है। मित्तल ने बताया कि आमतौर पर गेहूं की खरीद हर साल अप्रैल-जून के दौरान की जाती है। देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में किसानों से एक मार्च से गेहूं की खरीद के लिए कहा गया था। 
गौरतलब है कि एफसीआई ने खुले बाजार में थोक में रिकार्ड 8.94 लाख टन गेहूं बेचा है। यही कारण रहा है कि गेहूं की कीमतों में ज्यादा तेजी नहीं आ सकी है। देश की मंडियों में नए गेहूं की सीमित आवक शुरू हो गई है। बारिश के चलते आवक का दबाव 15 मार्च तक बनने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि राजस्थान की मंडियों में एफसीआई द्वारा खरीद केन्द्रों की स्थापना शुरू की जा रही है। 10 मार्च से एफसीआई एमएसपी पर गेहूं की खरीद प्रारंभ करेगी।

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]