businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिर्फ 30 भाग्यशाली ग्राहकों के लिए Mercedes-AMG G 63 Collectors Edition लॉन्च, कीमत ₹4.3 करोड़

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mercedes amg g 63 collectors edition launched for just 30 lucky customers priced at ₹43 crore 728751नई दिल्ली। भारत के लग्जरी ऑटोमोटिव बाजार में एक नई चमक जुड़ गई है। Mercedes-Benz ने अपनी प्रतिष्ठित ऑफ-रोडर SUV, Mercedes-AMG G 63 का एक बेहद खास और सीमित संस्करण—‘Collector’s Edition’—भारत में लॉन्च किया है। यह पहली बार है जब AMG G 63 को विशेष रूप से भारतीय ग्राहकों के लिए स्थानीय डिज़ाइन सहयोग और हाइपर-पर्सनलाइजेशन के साथ पेश किया गया है। 
यह एक्सक्लूसिव मॉडल ₹4.3 करोड़ (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगा, और इसकी उपलब्धता केवल 30 यूनिट्स तक सीमित रखी गई है। ये यूनिट्स भी विशेष रूप से उन मौजूदा Mercedes ग्राहकों के लिए होंगी जो पहले से ही कंपनी की टॉप-एंड लग्जरी कारों के मालिक हैं। कलेक्टर एडिशन की खास खूबियां: यह विशेष संस्करण Mercedes-Benz India और Mercedes-Benz Research and Development India (MBRDI) के बीच एक अनूठे सहयोग का परिणाम है। इसे भारत की विविध संस्कृति, भूमि और विशिष्ट उपभोक्ता प्राथमिकताओं को समर्पित किया गया है। 
इस एडिशन में कई विशिष्ट फीचर्स शामिल हैं: 
दमदार इंजन और शानदार प्रदर्शन: इस लग्जरी ऑफ-रोड SUV में वही पावरफुल 4.0-लीटर V8 बिटर्बो इंजन दिया गया है, जो 585 bhp की अधिकतम शक्ति और 850 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह विशाल SUV मात्र 4.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इसकी दमदार परफॉर्मेंस का प्रमाण है। इसके अलावा, इसमें AMG Performance 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव और ACTIVE RIDE CONTROL सस्पेंशन सिस्टम मिलता है, जो ऑफ-रोड क्षमताओं को बढ़ाता है। टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर, इसमें MBUX NTG7 इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जिसमें ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन और 3D सराउंड साउंड जैसी आधुनिक सुविधाएँ दी गई हैं। 
हाइपर-पर्सनलाइजेशन और लोकल इनोवेशन पर जोर: लॉन्च के अवसर पर, Mercedes-Benz India के MD और CEO संतोष अय्यर ने कहा, "हाइपर-पर्सनलाइजेशन एक उभरता हुआ ट्रेंड है, जहाँ ग्राहक ऐसी कार चाहते हैं जो उनके व्यक्तित्व और स्वाद को दर्शाए। केवल 30 यूनिट्स में उपलब्ध इस खास कलेक्टर एडिशन को इसी सोच के साथ तैयार किया गया है। यह भारत में AMG G 63 की लोकप्रियता को भी सम्मान देता है।" उन्होंने यह भी बताया कि इस SUV में स्थानीय टीमों की नवाचार क्षमता और डिज़ाइन योगदान को प्रमुखता मिली है, जो भविष्य में कंपनी की इसी दिशा में रणनीति को मजबूत करेगा। 
कब मिलेगी यह SUV? Mercedes-AMG G 63 Collector’s Edition की डिलीवरी Q4 2025 से शुरू होगी, यानी इस साल के अंत तक ग्राहक इस एक्सक्लूसिव मॉडल को सड़कों पर देख सकेंगे। Mercedes-Benz ने यह स्पष्ट किया है कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए भविष्य में भी ऐसी कस्टमाइज्ड और सीमित यूनिट्स पेश करती रहेगी। यह कलेक्टर एडिशन सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि एक कलेक्टेबल प्रतीक है, जो भारतीय ऑटोमोबाइल इतिहास का एक दुर्लभ हिस्सा बन जाएगा।

[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]