businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने सीरी को थर्ड पार्टी डिवाइसेज, ब्रैंड्स के लिए खोला

Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple opens siri for third party devices brands 480792नई दिल्ली। टेक कम्पनी एप्पल ने अंतत: आईओएस 15 के जरिए अपने बड़े सुधारों के तहत अपने वर्चुअल असिस्टेंट सीरी को थर्ड पार्टी डिवाइसेज और अन्य ब्रैंड्स के लिए खोल दिया है। होमकिट एक्सेसरी निर्माता अब अपने उत्पादों में 'हे सीरी' एक्टिव कर सकते हैं। इससे ग्राहक बात कर सकते हैं और थर्ड पार्टी एक्सेसरीज पर सिरी से प्रतिक्रिया (रेस्पांस) प्राप्त कर सकते हैं।

सीरीज एनेबल्ड एक्सेसरीज- होमपॉड या होमपॉड मिनी के माध्यम से अनुरोधों को प्रसारित करेगा और व्यक्तिगत अनुरोध, इंटरकॉम, टाइमर और अलार्म जैसी सुविधाओं को सपोर्ट करेगा।

ऐप्पल ने सोमवार देर रात अपने प्रमुख फ्लैगशिप डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी21 डेवलपर सम्मेलन के दौरान कहा, आज से स्मार्ट होम डिवाइस निर्माता सीरी को अपने सामान में एकीकृत करने के लिए एप्पल के साथ काम करना शुरू कर सकते हैं।

एप्पल ने अभी तक सीरी को सपोर्ट करने वाले उपकरणों और ब्रांडों की एक विस्तृत सूची जारी नहीं की है। इसने कीनोट प्रेजेंटेशन के दौरान एक इकोबी थर्मोस्टेट पर सीरी इंट्रीगेशन ( एकीकरण) का प्रदर्शन किया। (आईएएनएस)

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]


[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]