businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने 2021 के आईपैड प्रो के लिए जारी किया 5जी आईपैडओएस अपडेट

Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple enables 5g ipados updates for 2021 ipad pro 479234सैन फ्रांसिस्को। साल 2021 के आईपैड प्रो के यूजर्स अब 5जी पर आईपैडओएस को अपडेट, डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकेंगे। यह एक ऐसा फीचर है, जिसे एप्पल पहले आईफोन 12 के साथ पेश कर चुका है। 5जी समर्थित आईफोन्स को पेश करने के साथ एप्पल ने आईफोन 12 के यूजर्स के अलग से एक ऑप्शन को शामिल किया था, जिसके तहत 5जी सेल्युलर नेटवर्क के संपर्क में आते ही ये आईओएस अपडेट्स को डाउनलोड कर पाएंगे।

एप्पल इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को अपडेट हुए एक सपोर्ट पेज में एप्पल ने कहा है कि यह उसी फीचर को आईपैडओएस में लाया जा रहा है।

इस सपोर्ट पेज के शीर्षक में लिखा गया था, अपने आईपैड के साथ करें 5जी का इस्तेमाल। इसके साथ ही इसमें यूजर्स को अपने अपडेटेड आईपैड प्रो के मॉडलों में डेटा कनेक्शन को मैनेज करने की भी बात कही गई।

डेटा मोड्स वाले सेक्शन में मैकरुमर्स ने पाया कि यूजर्स अब आईपैडओएस को बता सकेंगे कि 5जी पर अधिक डेटा की अनुमति दें।

फीचर को सिलेक्ट कर इसमें आईओएस को सिस्टम संबंधी अपने अलग-अलग टास्क और ऐप फीचर्स के लिए अधिक डेटा के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है।  (आईएएनएस)

[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]