स्मार्ट स्पीकर बाजार में अमेजन, गूगल अव्वल
Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2018 | 

लंदन। स्मार्ट स्पीकर बाजार में अमेजन और गूगल की बादशाहत बरकरार है, जबकि
एप्पल चौथे स्थान पर है। 2018 की पहली तिमाही में अमेजन और गूगल की बाजार
हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी है। एप्पल ने इस दौरान छह लाख होमपैड्स की बिक्री
की।
मार्केट शोध फर्म स्ट्रेटजी एनालिटिक्स के मुताबिक, पहली तिमाही में स्मार्ट स्पीकर की बिक्री 92 लाख रही।
अमेजन
ने पहली तिमाही में 43.6 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी के साथ 40 लाख स्मार्ट
स्पीकर की बिक्री की। गूगल ने 26.5 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी के साथ 24 लाख
स्मार्ट स्पीकर की बिक्री की। इसके बाद चीनी कंपनी अलीबाबा की बाजार
हिस्सेदारी 7.6 फीसदी रही। एप्पल की बाजार हिस्सेदारी छह फीसदी रही।
(आईएएनएस)
[@ 4 आसान उपायोंके साथ सीखें अंग्रेजी]
[@ ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग]
[@ यह है स्वर्ग का झरना, जहां से कोई नहीं लौटा वापस]