businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेल बजट के बाद रेलवे क्षेत्र के शेयर लुढ़के

Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 after budget, shares of rail related companies slideमुंबई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा लोकसभा में अपना पहला बजट पेश करने के दौरान गुरूवार दोपहर भारतीय रेल से संबंधित कंपनियों के शेयर लुढ़क गए। टेक्समाको रेल ऎंड इंजीनियरिंग, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, कालिंदी रेल निर्माण (इंजीनियर्स), स्टोन इंडिया, टीटागढ़ वैगंस, कर्नेक्स माइRोसिस्टम्स और सिमको जैसी रेल संबंधित कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। हालांकि इस दौरान हिंद रेक्टीफायर्स और ट्रांसफॉर्मर्स ऎंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) के शेयरों में मजबूती रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में रेल के डिब्बों की निर्माता कंपनी टेक्समाको रेल ऎंड इंजीनियरिंग दोपहर 1.20 बजे 6.47 प्रतिशत के साथ 130.20 रूपये पर देखे गए, जबकि बुधवार को कंपनी का शेयर 139.20 रूपये पर बंद हुआ था।

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर बुधवार को 1,573.60 रूपये के बंद स्तर के मुकाबले गुरूवार को 2.26 प्रतिशत लुढक कर 1,538 रूपये पर देखे गए। कालिंदी रेल निर्माण (इंजीनियर्स) का शेयर बुधवार को 140.80 रूपये के बंद स्तर की तुलना में गुरूवार को 6.89 प्रतिशत गिर कर 131.10 रूपये पर देखे गए। स्टोन इंडिया का शेयर 8.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.85 रूपये पर देखे गए। बुधवार को यह 84.85 रूपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। टीटागढ वैगंस के शेयरों पर भी बिकवाली दबाव देखा गया। कंपनी का शेयर 4.70 प्रतिशत लुढ़क कर 552 रूपये पर देखे गए। कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स का शेयर 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 46.50 रूपये पर देखे गए।

कंपनी का शेयर बुधवार को 46.55 रूपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था। सिमको का शेयर बुधवार को 76.50 रूपये के बंद स्तर के मुकाबले गुरूवार को 6.54 प्रतिशत लुढ़क कर 71.50 रूपये पर देखे गए। हालांकि ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) और हिंद रेक्टीफायर्स के शेयरों में मजबूती रही। बीएसई में ट्रांसफॉर्मर्स ऎंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) का शेयर 0.80 प्रतिशत की बढत के साथ 188 रूपये पर देखे गए। बुधवार को कंपनी का शेयर 186.50 रूपये पर बंद हुआ था। हिद रेक्टीफायर्स का शेयर बुधवार को 77.85 रूपये के बंद स्तर की तुलना में 1.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ 79.20 रूपये पर देखे गए। रेल की माली हालत को दुरूस्त रखने और स्थाई विकास को बढाने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा विभिन्न प्रस्तावों को निर्धारित करने के बावजूद गुरूवार को दोपहर बाद के कारोबारी सत्र में निवेशकों का रूझान कमजोर बना रहा। रेल मंत्री ने निवेश बढ़ाने, नए रेल बुनियादी ढांचे के निर्माण और यात्री सुविधाओं में सुधार से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों की घोषणा की। भारतीय रेल यात्रियों और मालभाडे की बढ रही मांगों को पूरा करने के लिए निवेश और बुनियादी ढांचे में सुधार की कमी से जूझ रही है।