14 घंटे का बैट्री बेकअप देगा यह लैपटॉप
Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2016 | 

नई दिल्ली। लैपटॉप बनाने वाली ताइवानी कंपनी एयर ने अपना नया लैपटॉप लॉन्च
किया है। इस लैपटॉप की सबसे बडी विशेषता है इसका बैट्री बेकअप। जहां अन्य
लैपटॉप 3 से 4 घंटे का बैट्री बेकअप देते हैं। वहीं एसर का दावा है कि उनका
नया लैपटॉप 14 घंटों का बैट्री बेकअप देता है। एसर ने अपने नए लैपटॉप को
क्रोमबुक 14 नाम से लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स के बारे
में। एसर के इस लैपटॉप में इंटेल सेलरॉन डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है।
एसर का यह नया लैपटॉप दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
एसर के इस लैपटॉप
में 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। 14 जीबी वेरिएंट
वाले लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसका दूसरा
वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। 2 जीबी वाले
वेरिएंट का बैट्री बेकअप 14 घंटों का है जबकि 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट का
बैट्री बेकअप 12 घंटे का है। इसके 4 जीबी वेरिएंट वाले लैपटॉप की कीमत लगभग
20,000 रुपये है।