13 अगस्त को लांच होंगे शियोमी के शानदार फीचर वाले स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2015 | 

मोबाइल निर्माता कंपनी शिओमी अगले हफ्ते अपने दो नए स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। शियोमी के दोनों फोन एमआई 5 और एमआईयूआई 7 के नाम से लांच किए जाएंगे। शियोमी अपने दोनो स्मार्टफोन अगले हफ्ते 13 अगस्त को चीन में लांच होंगे। साथ ही भारत में भी उपलब्ध होंगे।
एमआई 5 में 16 मैगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जिससे की आप अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं। शानदार सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 13 मैगापिक्सल का कैमरा होगा। इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 के साथ 5.2 इंच की होगी। फोन में अच्छे बैट्री बेकअप के लिए 3000 एमएच की बैट्री लगाई जाएगी। इसमें स्नैपड्रेगन प्रोसेसर लगा होगा।
फिलहाल कंपनी ने एमआईयूआई के फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। खबर है कि कंपनी विंडोज 10 पर आधारित टैबलेट भी लांच कर सकती है। गौरतलब है कि अपने हिसाब से कस्टमाइज करने के कारण लोगों में एमआईयूआई सिरीज के फोन काफी पसंद किए जाते हैं।