businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक महंगाई दर शून्य फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Wholesale inflation zero percentनई दिल्ली। थोक मूल्यों पर आधारित देश की सालाना महंगाई दर नवंबर में शून्य फीसदी रही, जो अक्टूबर में 1.77 फीसदी थी और एक साल पहले समान अवधि में 7.52 फीसदी थी। यह जानकारी सोमवार को जारी एक सरकारी आंक़डों से मिली।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के जारी ताजा आंक़डे के मुताबिक, नवंबर में समग्र तौर पर वस्तुओं की थोक कीमतें उतनी ही हैं, जितनी एक साल पहले नवंबर में थीं। ईंधन की कीमतों में सालाना आधार पर 4.91 फीसदी गिरावट रही। प्राथमिक वस्तुओं की कीमतें सालाना आधार पर 0.98 फीसदी कम रहीं और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतें सालाना आधार पर 2.04 फीसदी बढ़ीं।