टाटा मोटर्स की नई Winger Plus हुई लॉन्च, टूरिज्म और स्टाफ ट्रांसपोर्ट में मचेगी धूम
Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2025 | 
मुंबई। टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो में एक और मजबूत दावेदार, नई Winger Plus को जोड़ा है। यह 9-सीटर वैन विशेष रूप से स्टाफ और टूरिस्ट ट्रांसपोर्टेशन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.60 लाख रुपये है।
डिज़ाइन और फीचर्स में नयापनः
नई विंगर प्लस को यात्रियों को 'बेस्ट-इन-क्लास कम्फर्ट' देने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसमें रिक्लाइनिंग कैप्टन सीट्स और आर्मरेस्ट दिए गए हैं। हर सीट पर पर्सनल यूएसबी चार्जिंग पॉइंट और अलग एसी वेंट की सुविधा है, जिससे लंबी यात्राएं भी आरामदायक हो जाती हैं। वैन का चौड़ा केबिन और पर्याप्त लेगरूम भी यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाते हैं।
यह वैन मोनोकोक चेसिस पर बनी है, जो इसे कार जैसी स्मूद राइड क्वालिटी, बेहतरीन स्थिरता और सुरक्षा प्रदान करती है। यह फीचर ड्राइवर की थकान को कम करने में भी मदद करता है।
दमदार परफॉर्मेंस और आधुनिक तकनीकः
नई विंगर प्लस 2.2 लीटर डाइकोर (Dicor) डीज़ल इंजन से लैस है, जो 100 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे टाटा मोटर्स के Fleet Edge कनेक्टेड प्लेटफॉर्म से भी जोड़ा गया है। यह प्लेटफॉर्म फ्लीट ऑपरेटर्स को रियल-टाइम वाहन ट्रैकिंग, डायग्नोस्टिक्स और फ्लीट मैनेजमेंट जैसी सुविधाओं से लैस करता है, जिससे परिचालन लागत को नियंत्रित करना आसान हो जाता है।
टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट, आनंद एस. ने कहा कि विंगर प्लस को यात्रियों को प्रीमियम अनुभव देने और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए बेहतर वैल्यू प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। इसका लॉन्च भारत में यात्री परिवहन के बदलते परिदृश्य के अनुरूप है, जहाँ स्टाफ और पर्यटन ट्रांसपोर्टेशन की मांग बढ़ रही है।
टाटा मोटर्स का यह कदम इसके कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है, जिसमें 9-सीटर वैन से लेकर 55-सीटर बसें तक शामिल हैं। कंपनी देश भर में 4,500 से अधिक सेल्स और सर्विस टचपॉइंट्स के साथ अपनी सेवा प्रदान कर रही है, जिससे ग्राहकों को बेहतर सपोर्ट सुनिश्चित किया जा सके।
[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]
[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]
[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]