नोएडा में प्रीमियम हाईस्ट्रीट मॉल साया पियाज़ा जल्द खुलेगा, ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट के लिए किया आवेदन
Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2025 | 

नई दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी साया ग्रुप ने घोषणा की है कि उसने नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-131 में स्थित अपने प्रमुख कमर्शियल प्रोजेक्ट साया पियाज़ा के लिए ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) के लिए आवेदन कर दिया है।
यह प्रोजेक्ट अपने निर्माण के अंतिम चरण में है और जल्द ही इस क्षेत्र के निवासियों और निवेशकों के लिए खुल जाएगा।
माना जा रहा है कि जेपी विशटाउन स्थित यह हाईस्ट्रीट मॉल इस क्षेत्र का एक प्रमुख लाइफस्टाइल हब बनकर उभरेगा।
'साया पियाज़ा' में 'मिनिस्ट्री ऑफ बियर' और 'लुक्स' सैलून जैसे कई बड़े और मशहूर ब्रांड अपने आउटलेट खोल रहे हैं।
साया ग्रुप के प्रबंध निदेशक विकास भसीन ने कहा, "हमने 'साया पियाज़ा' को सिर्फ एक शॉपिंग डेस्टिनेशन के रूप में नहीं, बल्कि एक वाइब्रेंट लाइफस्टाइल हब के रूप में डिजाइन किया है।" उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रोजेक्ट नोएडा एक्सप्रेसवे पर रिटेल को एक नया आयाम देगा।
[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]
[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]
[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]