सिंडिकेट बैंक का मुनाफा गिरा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 11, 2015 | 

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकल आधार पर 304.99 करोड रूपए का शुरू मुनाफा हुआ हैै जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 379 .76 करोड रूपए से 19.68 प्रतिशत कम है। बैंक ने बीएसई को बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 5011.28 करोड रूपए के मुकाबले 18.16 प्रतिशत बढकर 5921.58 करोड रूपए हो गई। आलोच्य अवधि में बैंक की सकल गैर, निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 2.80 प्रतिशत से बढकर 3.60 प्रतिशत हो गई है। शुद्ध एनपीए में भी बढोत्तरी हुई है और यह 1.66 प्रतिशत हो गया है।