स्पाइसजेट का फिर सस्ते किराये का ऑफर
Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2014 |
नई दिल्ली। बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने एक बार फिर सस्ती उडान सेवा योजना का ऎलान किया है। जुलाई और सितंबर के बीच यात्रा के लिए कंपनी ने सीमित अवधि की कम किराए वाली और एक योजना बुधवार को पेश की है। यह स्कीम कुछ टियर-2 शहरों और पूर्वी शहरों जैसे अगरतला, बगडोगरा, गुवाहाटी व कोलकाता के लिए है जिसमें न्यूनतम 1,999 रूपये और 1,899 रूपये के शुरूआती किराए में सेवाओं की पेशकश की जा रही हैं। इस स्कीम के तहत स्पाइसजेट ने नए रूट पर मात्र 1899 रूपये और 1999 रूपये के सस्ते हवाई किराए का ऑफर दिया है। ये स्कीम केवल 3 दिन के लिए लागू है। और इस स्कीम में खरीदे गए टिकट पर आप 1 जुलाई से 30 सितंबर तक हवाई सफर कर सकते हैं।