businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तीन कंपनियों को जनता से धन जुटाने से सेबी ने रोका

Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SEBI barred three companies from raising funds from the publicमुंबई। आम जनता से गैरकानूनी तरीके से धन जुटाने के खिलाफ सख्त पहल करते हुए सेबी ने फेडरल ऎग्रो कमर्शियल्स, कोलकाता आर्यन फूड इंडस्ट्रीज और वारिस ऎग्रोटेक को निवेशकों से धन जुटाने से रोक दिया है। इसके अलावा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इन तीन कंपनियों और इनके निदेशकों को प्रतिभूति बाजार में कारोबार से रोक दिया है। बाजार नियामक ने पाया कि कंपनियों ने भुनाने योग्य तरजीही शेयर जारी कर कई निवेशकों से धन जुटाया था और उसे पहली नजर में विभिन्न मानदंडों के उल्लंघन का दोषी पाया गया।