तीन कंपनियों को जनता से धन जुटाने से सेबी ने रोका
Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2014 | 

मुंबई। आम जनता से गैरकानूनी तरीके से धन जुटाने के खिलाफ सख्त पहल करते हुए सेबी ने फेडरल ऎग्रो कमर्शियल्स, कोलकाता आर्यन फूड इंडस्ट्रीज और वारिस ऎग्रोटेक को निवेशकों से धन जुटाने से रोक दिया है। इसके अलावा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इन तीन कंपनियों और इनके निदेशकों को प्रतिभूति बाजार में कारोबार से रोक दिया है। बाजार नियामक ने पाया कि कंपनियों ने भुनाने योग्य तरजीही शेयर जारी कर कई निवेशकों से धन जुटाया था और उसे पहली नजर में विभिन्न मानदंडों के उल्लंघन का दोषी पाया गया।