किआ ने लॉन्च किए Carens Clavis EV के दो नए वेरिएंट्स HTX E और HTX E, ₹20 लाख से शुरुआती कीमत
Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2025 | 
नई दिल्ली। किआ इंडिया ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए, लोकप्रिय इलेक्ट्रिक MPV Carens Clavis EV के लाइनअप में विस्तार किया है। कंपनी ने HTK+ और HTX वेरिएंट्स के बीच दो नए वेरिएंट्स HTX E और HTX E [ER] को लॉन्च किया है। इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः लगभग ₹20 लाख और ₹22 लाख तय की गई है।
इन दो नए वेरिएंट्स के साथ, Carens Clavis EV अब ग्राहकों के लिए कुल छह विकल्पों में उपलब्ध है, जिससे ग्राहक HTK+, HTX E, HTX, HTX E [ER], HTX [ER], और HTX+ [ER] जैसे विकल्पों में से चुन सकते हैं।
नए HTX E और HTX E [ER] वेरिएंट्स में किआ ने प्रीमियम सेगमेंट वाला अनुभव देने की कोशिश की है।
इन कारों में पैनोरामिक सनरूफ, सभी पंक्तियों के लिए LED लाइटिंग, ECM ऑटो डिमिंग IRVM (ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर), सभी विंडोज के लिए ऑटो अप/डाउन फंक्शन, वायरलेस चार्जिंग, और टिल्ट व टेलीस्कोपिक टू-टोन स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। इसके अलावा, कार में लेदरेट सीट्स, सीट बैक फोल्डिंग टेबल, एयर प्यूरिफायर, फुटवेल इल्यूमिनेशन, मल्टी-कलर मूड लाइटिंग, और सोलर ग्लास जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जो इसे एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक फैमिली कार बनाते हैं।
Carens Clavis EV दो बैटरी ऑप्शंस के साथ आती है। इसका 42 kWh बैटरी पैक 133 BHP पावर और 255 Nm टॉर्क के साथ 404 किमी तक की रेंज देता है। वहीं, 51.4 kWh बैटरी पैक वाला ER वेरिएंट 169 BHP पावर के साथ लगभग 490 किमी की रेंज प्रदान करता है। दोनों ही वेरिएंट्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
कार की लॉन्चिंग के साथ ही, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने राज्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी पहल का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ब्लू एनर्जी और एसआर कंपनी के साथ मिलकर काम किया जा रहा है, और यह पहल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में नई दिशा मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के इलेक्ट्रिक ट्रक से न केवल प्रदूषण कम होगा, बल्कि लॉजिस्टिक और परिवहन की लागत भी घटेगी, जो भारत को स्वदेशी और टिकाऊ परिवहन प्रणाली की ओर अग्रसर करेगा।
[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]
[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]
[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]