businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 130 अंक उछला

Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market closed with a slight gain sensex jumped 130 points 762229मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। हालांकि, कारोबार के अंत में बाजार हल्की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब हुआ। सेंसेक्स 84,445.25 के स्तर पर खुला और इसने 85,290.06 का हाई बनाया और दिन के अंत में 130.06 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 84,556.40 पर बंद हुआ। 
वहीं, निफ्टी की शुरुआत भी 26,057.20 पर हुई और इसने 26,104.20 का हाई बनाया और दिन के अंत में 22.80 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 25,891.40 पर बंद हुआ। बाजार में तेजी का नेतृत्व आईटी शेयरों ने किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.21 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और सर्विसेज इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, फार्मा,एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। 
निफ्टी पैक में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, श्रीराम फाइनेंस, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, टाइटन, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एलएंडटी, आईटीसी और बजाज फाइनेंस गेनर्स थे। इटरनल (जोमैटो), इंटरग्लोब एविएशन, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले और सिप्ला लूजर्स थे। 
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच ट्रे़ड डील के अंतिम चरण में पहुंचने की रिपोर्ट्स के कारण भारतीय शेयर बाजार में सत्र की शुरुआत गैप-अप के साथ हुई थी। हालांकि, यह तेजी कुछ समय के लिए ही थी और दिन के अंत में बाजार सपाट बंद हुआ। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में कमजोरी देखी गई। 
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 38.30 अंक की कमजोरी के साथ 59,371 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 9.20 की मामूली कमजोरी के साथ 18,291.45 पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सुबह करीब 9.37 बजे, सेंसेक्स 785.16 अंक या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,211.50 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 224.05 अंक या 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,092.65 पर कारोबार कर रहा था। -आईएएनएस

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]