businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस जियो को 26 वैश्विक बैंकों से ऋण

Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance jio 26 global banks, creditमुंबई| रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस जियो को 1.5 अरब डॉलर ऋण देने वाले बैंकों के एक सिंडिकेट में दुनिया भर के 26 प्रमुख बैंक शामिल हुए हैं। यह जानकारी कंपनी ने एक बयान जारी कर दी। कंपनी इस ऋण का उपयोग 2010 में लिए गए इतनी ही राशि के एक अन्य ऋण को चुकाने में करेगी।

रिलायंस जियो देश भर में 4जी दूरसंचार सेवा शुरू करने की तैयार कर रही है।

नए ऋण के तहत एक अरब डॉलर ऋण 5.5 साल की परिपक्व ता अवधि के साथ और 50 करोड़ डॉलर का ऋण सात साल की परिपक्व ता अवधि के साथ दिए जाएंगे।

कंपनी ने कहा कि इतनी लंबी परिपक्व ता अवधि वाला असुरक्षित ऋण हासिल करने वाली रिलायंस जियो एशिया की पहली कंपनी बन गई है।

ऋण देने वाले सिंडिकेट में शामिल बैंकों में प्रमुख हैं बैंक ऑफ अमेरिका, सिटि ग्रुप, बार्कलेज, बीएनपी परिबास, बैंक ऑफ टोक्यो-मित्सुबिशी, डीबीएस, एचएसबीसी, स्टैनचार्ट, सुमितोमो मितुसी, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड और बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया।

बयान में कहा गया, "ऋण की गारंटी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ली है।"