businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस कैपिटल ने ब्याज दरों में कटौती की

Source : business.khaskhabar.com | Nov 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance Capital interest rate cutमुंबई। अनिल अंबानी की अगुआई वाली वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ने बुधवार को अपनी प्रधान ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की घोषणा की। यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि दर में यह कटौती रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस तथा रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस के सभी ऋणों पर लागू होगी।

रिलायंस कैपिटल के मुताबिक, 0.25 फीसदी की कटौती गैर बैंकिंग फाइनेंस तथा हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में सर्वाधिक है। रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तथा हाउसिंग फाइनेंस के निदेशक के.वी.श्रीनिवासन ने कहा, ""आवास व वाणिज्य ऋण में 0.25 फीसदी की कमी करने की घोषणा करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है।""

उन्होंने कहा, ""भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आगे कमी और कोष की लागत के आधार पर हम दरों में और कमी ला सकते हैं।"" कंपनी के बयान के मुताबिक, संशोधित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।