businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस कैपिटल मल्टीप्लेक्स कारोबार बेचकर घटाएगी कर्ज

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance Capital inches up after selling multiplex business to Carnival Cinemasमुंबई। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने सोमवार को कहा कि वह अपना मल्टीप्लेक्स कारोबार कार्निवाल सिनेमा को बेच रही है। इस सौदे से रिलायंस कैपिटल का कर्ज करीब 700 करो़ड रूपये घट जाएगा। रिलायंस कैपिटल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस सौदे से कार्निवाल सिनेमा को भी फायदा होगा, जिसके पाास 50 से अधिक स्क्रीन हैं और जो अगले दो महीने में इसकी संख्या 75 और बढ़ाना चाहती है।

रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस मीडियावक्र्स के पास देशभर में करीब 250 "बिग सिनेमाज" स्क्रीन हैं। रिलायंस समूह के पास यह विकल्प होगा कि वह कार्निवाल सिनेमा में प्रथम सार्वजनिक निर्गम से पहले छूट पर अल्पमत हिस्सेदारी हासिल कर सकता है। बयान के मुताबिक, इस सौदे में विभिन्न जगहों पर मौजूद रिलायंस मीडियावक्र्स की रियल एस्टेट संपत्तियां शामिल नहीं हैं। इन्हें बेचकर कंपनी 200 करो़ड रूपये का कर्ज और घटाना चाहती है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम घोष ने कहा, ""यह सौदा रिलायंस कैपिटल के मुख्य कारोबार वित्तीय सेवा पर ध्यान देने के लक्ष्य के अनुरूप है।""

कार्निवाल समूह के अध्यक्ष श्रीकांत भासी ने कहा कि उनका समूह 2017 तक करीब 1,000 स्क्रीन का लक्ष्य हासिल करना चाहता है और इसके लिए वह रिलायंस समूह के साथ मिलकर काम करेगा। भासी ने कहा, ""हम सिनेमा कारोबार के प्रति बहुत गंभीर हैं और इसके लिए कारोबार का भी विस्तार करना चाहते हैं। कार्निवाल सिनेमा सिर्फ प्रथम श्रेणी के शहरों में ही नहीं, बल्कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करेगी।"" उन्होंने कहा, ""हम सिनेमा और कार्निवाल को एक दूसरे का पर्यायवाची बना देना चाहते हैं।""