ह्युंडई मोटर इंडिया ने देश में 40 लाख कारें बेची
Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2015 | 

चेन्नई। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी ने गुरूवार को कहा कि उसने देश में 40 लाख कारों की बिक्री का आंक़डा छू लिया। प्रबंध निदेशक वाई.के. कू ने ह्युंडई मोटर इंडिया द्वारा जारी एक बयान में कहा, ""ह्युंडई अभी 10 उत्पादों वाला ब्रांड है, जिसमें ईयन और सांता फे जैसे अपनी श्रेणी के अग्रणी मॉडल हैं। ह्युंडई ने यहां अपनी स्थापना से ही मेक इन इंडिया उत्पादों और दुनिया के लिए विनिर्माण करने पर ध्यान केंद्रित किया है।""
उन्होंने कहा, ""ह्युंडई देश की सबसे ब़डी कार निर्यातक और प्रीमियम कार बनाने वाली सबसे ब़डी कंपनी है।"" 19 साल पहले जब अधिकांश बहुराष्ट्रीय कार कंपनियां मध्य श्रेणी के कार बाजार पर ध्यान दे रही थी, तब ह्युंडई ने छोटी कार सैंट्रो से मारूति सुजुकी को टक्कर दी थी।
दक्षिण कोरिया की कंपनी ने अपने वैश्विक बाजार के लिए भी भारत को प्रमुख कार स्त्रोत केंद्र बनाया है। पिछले कुछ समय से भारत में बनने वाली करीब 50 फीसदी कारों का कंपनी निर्यात कर रही है। कंपनी अभी अफ्रीका, मध्य पूर्व, लातिनी अमेरिका, आस्ट्रेलिया और एशिया प्रशांत के करीब 85 देशों को कार निर्यात करती है। ह्युंडई मोटर इंडिया 10 साल से लगातार देश की सबसे ब़डी कार निर्यात कंपनी बनी हुई है। कंपनी के पास अभी हर साल छह लाख से अधिक कार बनाने की क्षमता है।