businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"एनर्जी सेवर्स" वेब पोर्टल शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Piyush Goyal Launches Energy Savers Web Portalनई दिल्ली। बिजली, कोयला तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने रविवार को यहां आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह में देशभर के स्कूली बच्चों तक पहुंच कायम करने के लिए एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के रूप में "एनर्जी सेवर्स" नामक एक वेब पोर्टल की शुरूआत की। यह पोर्टल बच्चों को अपने स्कूलों और अपने घरों में ऊर्जा के इस्तेमाल का मूल्यांकन करने और उसमें सुधार लाने में मदद करने के लिए एक औजार प्रदान करता है। मंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि तब ये बच्चे अपने प़डोसियों और मित्रों को भी प्रभावित कर सकते हैं। गोयल ने कहा कि बच्चों को शुरूआत में ही ऊर्जा उपभोग के तरीके के बारे में प्रभावित करके हम उन्हें ऊर्जा संरक्षण का दूत बना सकते हैं। देश के 19 स्कूलों में पोर्टल और ऊर्जा दक्षता संबंधी गतिविधियां उपलब्ध कराई गई हैं जिससे वे कार्यक्रम के दौरान दृश्य माध्यम से जु़डे थे।

मंत्री ने इन स्कूलों के बच्चों के साथ ऊर्जा संरक्षण के मुद्दे पर बातचीत की और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने अगले एक वर्ष में पोर्टल पर 1000 सक्रिय स्कूलों को रजिस्टर करने की आशा व्यक्त की है। बिजली मंत्रालय की ओर से ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार विजेताओं को 41 से अधिक प्रथम पुरस्कार और 37 द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए। इन पुरस्कार विजेताओं ने उद्योग, ताप-बिजली स्टेशन, कार्यालय भवन, बीपीओ भवन, होटल, अस्पताल, मॉल, जोनल रेलवे, रेलवे कार्यशाला, नगरपालिका आदि विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ ऊर्जा निष्पादकों का प्रतिनिधित्व किया था।