टेलीफोन ग्राहकों की संख्या बढी : ट्राई
Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2015 | 

नई दिल्ली। देश में दूरसंचार ग्राहकों की कुल संख्या मार्च महीने में एक प्रतिशत बढकर 99.649 करोड हो गई। दूरसंचार नियामक ट्राई के अनुसार ग्रामीण दूरसंचार उपयोक्ताओं की बढती संख्या के कारण मार्च में ग्राहकों की कुल संख्या बढी। ट्राई ने कहा है, "देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या फरवरी 2015 में 98.730 करोड थी जो मार्च 2015 में 99.649 करोड हो गई।" मासिक आधार पर इसमें 0.93 प्रतिशत की बढोतरी हुई। इस दौरान शहरी ग्राहकी आधार 57.875 करोड से घटकर 57.718 करोड रह गई जबकि ग्रामीण ग्राहकी 40.855 करोड से बढकर 41.931 करोड हो गई।