businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ई वीजा सुविधा के लिए देशों की संख्या में होगी बढोत्तरी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Number of countries will increase for e visa facilities नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय विदेशी पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रानिक पर्यटन मंजूरी की सूची में विस्तार करने की तैयारी में है। पर्यटन सचिव ललित के पवार ने कहा कि इस सूची में अभी 44 देश हैं और इसे बढाकर 55 किया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय ने गृह मंत्रालय विभाग को छह देशों चीन, ब्रिटेन, स्पेन, फ्रांस, इटली और मलेशिया का नाम सुझाया है। उन्होंने बताया कि चूंकि पर्यटन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एजेंडे में भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक विकास क्षेत्र में सूचीबद्ध किया गया है इसलिए 28 फरवरी को आम बजट में वित्त मंत्रालय द्वारा इस क्षेत्र के लिए बडी घोषणा करने की उम्मीद है।

पर्यटन मंत्रालय भारतीय के 5000 साल से अधिक पुराने धरोहरों के संरक्षण के लिये काफी समय से अधिक आवंटन की मांग कर रहा है। पर्यटन मंत्रलाय पिछले तीन महीने में 65000 ई-वीजा जारी कर चुका है और आगमन पर वीजा के प्रस्ताव पर भी बहुत ध्यान दिया जा रहा है ताकि विदेशी पर्यटकों की संख्या बढाई जा सके और भारत के हर हिस्सों और धरोहरों को पर्यटन के नक्शे पर लाया जा सके। एक आंकलन के अनुसार विदेशी पर्यटों के आगमन से देश को प्रति वर्ष 20 अरब डालर से अधिक की आय प्राप्त होती है। फिलहालवैश्विक पर्यटन बाजार में भारत की हिस्सेदारी 0.64 प्रतिशत है और उचित पर्यटन नीति की मदद से इसे बढाकर एक प्रतिशत तक किया जा सकता है। पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष आलोक वी श्रीराम ने कहा कि धरोहर पर्यटन वित्तीय योजनाओं के लिए अधिक आकर्षक हो सकता है क्योंकि धरोहरों के पर्यटन अन्य श्रेणी के पर्यटकों की अपेक्षा यहां अधिक समय बिताते हैं और अधिक पैसे खर्च करते हैं।