मारूति सुजुकी की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2015 | 

मुंबई। देश की सबसे ब़डी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने मंगलवार को कहा कि नवंबर महीने में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर 9.7 फीसदी बढ़ी है। आलोच्य महीने में कंपनी ने 1,20,824 कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,10,147 कारें बेची थी।
घरेलू बाजार में बिक्री 10.6 फीसदी बढ़कर 1,10,599 कारों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,00,024 थी। निर्यात इस दौरान हालांकि एक फीसदी बढ़कर 10,225 कारों का हुआ। एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 10,123 थी। आलोच्य महीने में अल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, रिट्ज, सिलेरियो, डिजायर, डिजायर टूर, एसएक्स4 और सियाज मॉडलों वाली यात्री कार खंड में बिक्री 8.7 फीसदी बढ़कर 89,479 कारों की हुई, जो एक साल पहले 82,306 थी।
जिप्सी, एर्टिगा और एस-क्रॉस मॉडलों वाले उपयोगिता वाहन खंड में बिक्री 57.5 फीसदी बढ़कर 8,688 वाहनों की हुई, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,515 थी। ओमAी और इको मॉडल वाले वैन खंड में बिक्री 1.9 फीसदी घटकर 12,432 कारों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 12,203 थी।