मप्र : 73 उद्योगों से 27 हजार को मिला रोजगार
Source : business.khaskhabar.com | Feb 24, 2015 | 

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में वर्ष 2012 में हुई "ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट" में औद्योगिक घरानों के साथ हुए करारनामों में से 73 औद्योगिक परियोजनाओं में उत्पादन शुरू हो चुका है। इन परियोजनाओं में 27,689 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।
विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस विधायक सचिन यादव व जीतू पटवारी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में सिंधिया ने बताया कि वर्ष 2012 के इंदौर वैश्विक निवेशक सम्मेलन (इंदौर ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट) में सरकार और उद्योगपितयों के बीच कुल 425 एमओयू (समझौता ज्ञापन) हुए थे, इनमें से 73 परियोजनाओं में उत्पादन शुरू हो चुका है, वहीं 340 परियोजनाओं में विभिन्न चरणों में काम चल रहा है, इसके अलावा 12 करार रद्द कर दिए गए हैं। सिंधिया ने बताया कि वर्ष 2012 के सम्मेलन में हुए करारों पर दो वर्षों मे हुई गतिविधियों में 20.28 करो़ड रूपये खर्च किए गए। इस सम्मेलन में हुए करारों में से शुरू हुई 73 परियोजनाओं पर 4,448 करो़ड रूपये का पूंजी निवेश हुआ है। वहीं वर्ष 2014 के सम्मेलन पर लगभग 25 करो़ड रूपये का खर्च आया था, इस आयोजन में करार एक भी नहीं हुआ था।