लावा ने लॉन्च किया 4400 एमएएच की बैटरी वाला स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2015 | 

भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने जबरदस्त बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन फोन लॉन्च किया है। कंपनी इस स्मार्टफोन का नाम लावा आइरिस फ्यूल 20 रखा है। यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसमें 4400 एमएएच की जबरदस्त बैटरी लगी है। यह बैटरी 42 घंटे का टॉक टाइम तथा 35 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है। लावा आइरिस फ्यूल 20 स्मार्टफोन को 5399 रूपए की प्रतिस्पर्घात्मक कीमत में उतारा गया है। इसकी दूसरी सबसे खास बात ये है कि इसमें 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है। एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस वाले इस फोन में 1.3 गीगाहर्त्ज डयूलकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम तथा 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। लावा आइरिस फ्यूल 20 एक अच्छा कैमरा स्मार्टफोन भी है। इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश, 4एक्स जूम तथा ओमनी विजन सेंसर के साथ पीछे तथा एक वीजीए कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। 2जी नेटवर्क के अलावा यह ब्लूटुथ 4.0, माइक्रोयूएसबी और वाय-फाय जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस से लैस है।