इंटेक्स ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 10,690 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Oct 30, 2014 | 

नई दिल्ली। हैंडसेट कंपनी इन्टेक्स ने नया स्मार्टफोन एक्वा अमेज लॉन्च किया है जिसकी कीमत 10,690 रूपए है। ड्यूल सिम किटकैट आधारित इस उपकरण में 1.4 जीएचजेड ओक्टाकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम व 8 जीबी की मेमोरी है। इन्टेक्स टेक्नोलाजीज के मोबाइल कारोबार प्रमुख संजय कुमार कलिरोना ने कहा कि निश्चित रूप से ऎसा कुछ बनाने की जरूरत है, जो न केवल मूल्य की दृष्टि से ठहर सके, बल्कि उसमें आकषर्क फीचर्स भी हों।