businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस की हुई अमेरिकी कंपनी पनाया, 1250 करोड में खरीदा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Infosis buys US company Panaya in Rs 1250 croreनई दिल्ली। विशाल सिक्का ने इंफोसिस की कमान संभालने के बाद पहली बडी खरीद की है। इंफोसिस ने अमेरिका की कंपनी पनाया को खरीद लिया है। ये डील 20 करोड डॉलर (करीब 1250 करोड रूपये) में हुई है। पूरा सौदा कैश में हुआ है। इंफोसिस के लिए पनाया की डील अब तक की दूसरी सबसे बडी डील है। इसके पहले कंपनी ने 34.5 करोड डॉलर में लोडस्टोन को खरीदा था। पनाया अमेरिका की ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है और यह अमेरिका के साथ-साथ यूरोप में भी मौजूद है। इंफोसिस के प्रोडक्ट्स को पनाया की टेक्नोलॉजी का फायदा मिलेगा। साथ ही 62 देशों में 1220 क्लाइंट्स भी मिलेंगे। पनाया के पास कोका-कोला, यूनिलीवर, मर्सिडीज-बेंज, एवरेडी, वॉल्वो, डॉल्बी और बॉश जैसे क्लाइंट हैं। इंफोसिस का कहना है कि पनाया की खरीद हमारी रिन्यू और न्यू स्ट्रैटेजी को दर्शाती है।