businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

औद्योगिक उत्पादन जनवरी में 0.1 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Industrial production increased 0.1 percent in Januaryनई दिल्ली| देश का औद्योगिक उत्पादन जनवरी महीने में 0.1 फीसदी अधिक रहा। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक खनन और बिजली क्षेत्र का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा यहां जारी आंकड़े के मुताबिक अप्रैल 2013-जनवरी 2014 अवधि में औद्योगिक उत्पादन साल-दर-साल आधार पर जस का तस रहा। एक साल पहले समान अवधि में इसमें एक फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर मापे जाने वाले औद्योगिक उत्पादन में दिसंबर 2013 में 0.6 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी। यह लगातार तीसरे महीने की गिरावट थी।

जनवरी में उत्पादन जहां 0.1 फीसदी अधिक रहा, वहीं एक साल पहले समान महीने में यह 2.5 फीसदी अधिक रहा था।

आलोच्य अवधि में खनन उत्पादन 0.7 फीसदी अधिक रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 1.8 फीसदी कम रहा था।

जनवरी में बिजली उत्पादन 6.5 फीसदी अधिक रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 6.4 फीसदी अधिक रहा था।

जनवरी 2014 में विनिर्माण उत्पादन 0.7 फीसदी कम रहा, जबकि जनवरी 2013 में इसमें 2.7 फीसदी की वृद्धि थी।

विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में उत्पादन वृद्धि वाले क्षेत्रोंे में रहे इस्पात ढांचा (26.5 फीसदी), केबल, रबर इंसुलेटेड (56.6 फीसदी), एयरकंडीशनर्स (32.5 फीसदी), स्कूटर और मोपेड (23.8 फीसदी), स्टेनलेस इस्पात (21.3 फीसदी) और एंटीबायोटिक्स (21.2 फीसदी)।

उत्पादन में गिरावट दर्ज करने वाले क्षेत्रों में रहे ब्वॉयलर्स (50.4 फीसदी), अर्थ मूविंग मशीनरी (54.2 फीसदी), एल्युमिनियम कंडक्टर (43.2 फीसदी), ग्राइंडिंग व्हील (38.9 फीसदी), वाणिज्यिक वाहन (22.6 फीसदी), कार्बन स्टील (37.5 फीसदी) और मोबाइल फोन तथा एसेसरी सहित टेलीफोन उपकरण (30.7 फीसदी)।