businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय कंपनियां 10.6 फीसदी बढ़ा सकती हैं वेतन

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indian companies are 10.6 per cent salary increaseनई दिल्ली। कौशल, सेवानिवृत्ति और स्वास्थ्य समस्या का समाधान प्रदान कराने वाली वैश्विक संस्था "एओन हेविट" ने मौजूदा वर्ष में भारतीय उद्योग द्वारा अपने कर्मचारियों के वेतन में 10.6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है। कंपनी 580 से अधिक कंपनियों पर किए गए 19वें वार्षिक वेतन बढ़ोतरी सर्वेक्षण के तहत इस निष्कर्ष पर पहुंची है। कंपनी के मुताबिक, सर्वेक्षण के नतीजे भारतीय उद्योग जगत के सकारात्मक लेकिन सतर्क रूझान को दर्शाते हैं।

"एओन हेविट इंडिया" के रिवार्ड्स सलाहकार आनंदोरूप घोष के मुताबिक, ""कारोबारी रूझान में सुधार, एक स्थाई सरकार और संशोधित महंगाई दर की वजह से विभिन्न कंपनियों के कारोबारी विश्वास में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। हालांकि यह विश्वास वेतन वृद्धि में नहीं दिखाई प़ड रहा है।"" अन्य उद्योगों की तुलना में लाइफ साइंस, इंजीनियरिंग सेवा, रसायन और मीडिया जैसे क्षेत्रों में औसत की तुलना में वेतन में अधिक वृद्धि की संभावना है। हालांकि, इस साल रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में वेतन में सबसे ज्यादा वृद्धि हो सकती है। सर्वेक्षण के मुताबिक 2014 में कर्मचारियों द्वारा नौकरी छो़डने की दर 2013 के समान ही 18.1 प्रतिशत रही।