इंडियन ऑयल का मुनाफा 35 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2014 |
नई दिल्ली। देश की सबसे बडी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन का शुद्ध लाभ समाप्त वित्त वर्ष 2013-14 की चौथी तिमाही में 35 प्रतिशत घटकर 9,389.85 करोड रूपए रह गया। रसोई गैस, डीजल और मिट्टी तेल की बिक्री पर हुए नुकसान की पूरी भरपाई नहीं होने और रिफाइनिंग मार्जिन घटने से कंपनी का मुनाफा कम हुआ है। एक साल पहले चौथी तिमाही में कंपनी को 14,512.81 करोड रूपए का शुद्ध लाभ हुआ था जो कि मार्च 2014 में समाप्त तिमाही में घटकर 9,389.85 करोड रूपए रह गया।
इंडियन ऑयल की देशभर में आठ रिफाइनरियां हैं। चौथी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी का रिफाइनिंग मार्जिन 2.17 डॉलर प्रति बैरल रहा जबकि इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 3.33 डॉलर प्रति बैरल का रिफाइनरी मार्जिन हासिल किया था। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन पेट्रोलियम पदाथोंü की बिक्री करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बडी कंपनी है। घरेलू रसोई गैस, डीजल और मिट्टी तेल की बिक्री कंपनी सरकार द्वारा तय दाम पर करती है जिसमें उसे भारी नुकसान होता है। इस नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा नकद सब्सिडी देकर की जाती है।
इंडियन ऑयल को सरकार से 37,182.77 करोड रूपए की नकद सब्सिडी प्राप्त हुई जबकि तेल एवं गैस उत्पादक कंपनियों से 34,673.59 करोड रूपए की सहायता उसे प्राप्त हुई। यह राशि कंपनी के 72,938.45 करोड रूपए के नुकसान की भरपाई के लिए काफी नहीं थी। उसे 1,082.59 करोड रूपए का नुकसान स्वयं वहन करना पडा। बहरहाल, कंपनी को 2013-14 वित्त वर्ष में 7,109.05 करोड रूपए का वार्षिक शुद्ध लाभ हुई जो कि इससे पिछले वर्ष के 5,005.17 करोड रूपए से अधिक रहा। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 4,73,210.09 करोड रूपए रही और वह कारोबार के लिहाज से देश की सबसे बडी कंपनी रही।