इरडा चाहता है जन बीमा योजना
Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2014 |
मुंबई बीमा प्रसार और एजेंटों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार को गरीबों के लिए जन बीमा योजना लानी चाहिए और एजेंसी कमीशन पर लगी सीमा में ढील देनी चाहिए। यह बात सोमवार को बीमा नियामक ने कही। बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के अध्यक्ष टी.एस. विजयन ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा यहां आयोजित बीमा सम्मेलन के इतर मौके पर संवाददाताओं से यह बात कही। विजयन ने कहा कि आम लोगों में बीमा जागरूकता बढ़ाने के लिए जन बीमा योजना होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हाल की जन धन योजना से देश में बैंकिंग के बारे में जागरूकता बढ़ी है। विजयन ने बीमा कंपनियों से कहा कि देश में मौजूद ब़डी संभावना का दोहन करने के लिए उन्हें छोटे मूल्य वाली योजना लांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों को एजेंट के काम को लाभकारी बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक एजेंट की पॉलीसी बेचकर हर महीने कम से कम 10 हजार रूपये की कमाई निश्चित रूप से होनी चाहिए। विजयन ने कहा कि इरडा ने जीवन बीमा योजना के लिए एजेंटों को प्रथम वर्ष में दिए जाने वाले कमीशन पर लगी सीमा को हटाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि बीमा योजना धारक पर लगाए जाने वाले शुल्क पर एक समग्र सीमा होनी चाहिए।