होंडा ने 14712 वाहन बेचे
Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2015 | 

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने नवंबर में साल-दर-साल आधार पर घरेलू बाजार में 3.61 फीसदी कम 14,712 वाहन बेचे। यह जानकारी कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में दी। एचसीआईएल ने एक साल पहले समान अवधि में 15,263 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने आलोच्य अवधि में 120 कारों का निर्यात किया। अप्रैल-नवंबर अवधि में कंपनी ने घरेलू बाजार में 13.18 फीसदी अधिक 1,32,095 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह संख्या 1,16,705 थी।