एचएसआईएल ने किया 120 करोड रूपए का निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2014 | 

नई दिल्ली। सैनिटीवेयर बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी एचएसआईएल लिमिटेड के राजस्थान के कहरानी में 120 करोड की लागत से निर्मित ग्रीनफील्ड आटोमेटेड संयंत्र में व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो गया है। कंपनी ने बताया कि इटली की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से निर्मित इस संयंत्र की वार्षिक क्षमता 25 लाख इकाई है। इस संयंत्र में बाथ फिटिंग का निर्माण किया जा रहा है। उसने इसमें निर्मित बाथ फिटिंग उत्पादों में एकरूपता और बेहतर गुणवत्ता होने का दावा करते हुए कहा है कि इसके माध्यम से वह इस बाजार में अग्रणी कंपनी बनना चाहती है।