businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गुरू नानक जयंती पर बाजार बंद

Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Guru Nanak Jayanti Market Closeमुंबई। देश के शेयर बाजार बुधवार को गुरू नानक जयंती के पावन अवसर पर बंद हैं। बाजार नियमित कारोबार के लिए कल यानी गुरूवार को खुलेंगे। शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में एक दिन पहले यानी मंगलवार को गिरावट रही थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43.60 अंकों की गिरावट के साथ 25,775.74 पर और निफ्टी 17.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,831.60 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 33.73 अंकों की गिरावट के साथ 25,785.61 पर खुला और दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,901.56 के ऊपरी और 25,703.86 के निचले स्तर को छुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.25 अंकों की गिरावट के साथ 7,837.00 पर खुला और दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,870.35 के ऊपरी और 7,812.65 के निचले स्तर को छुआ था।
(आईएएनएस)