जीएसटी की समय सीमा चुनौतीपूर्ण : यशवंत
Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2015 | 

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने की एक अप्रैल, 2016 की समय सीमा पर संदेह जताया। यहां मर्चेट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ""जीएसटी को एक अप्रैल 2016 तक लागू करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।"" सिन्हा के मुताबिक, जीएसटी लागू करने के लिए केंद्र और राज्यों में घनिष्ठ सहयोग होना चाहिए और समय सीमा काफी कम है। उन्होंने कहा, ""राज्यों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।""