जीएसएम उपभोक्ता संख्या 88.7 लाख बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2015 | 

नई दिल्ली। देश में जीएसएम उपभोक्ताओं की संख्या जनवरी में माह-दर-माह आधार पर 1.31 फीसदी या 88.7 लाख बढ़ गई। यह जानकारी मंगलवार को जारी सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के आंक़डों से मिली। सीओएआई देश में जीएसएम सेवा प्रदाता कंपनियों का संघ है। जनवरी 2015 में पूरे देश में जीएसएम उपभोक्ता संख्या 68.742 करो़ड रही। ताजा आंक़डों के मुताबिक, उपभोक्ता संख्या के मामले में सबसे ब़डी कंपनी भारती एयरटेल रही। इसके बाद आने वाली कंपनियों में रहीं वोडाफोन, आईडिया सेल्युलर, एयरसेल, यूनिनॉर और विडियोकॉन।