businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उपभोक्ता महंगाई दर 5.11 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Consumer inflation 5.11 percentनई दिल्ली। भारत की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर (सीपीआई) दिसंबर 2014 में 4.28 के मुकाबले जनवरी 2015 में 5.11 फीसदी रही। भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् टीसीए अनंत ने गुरूवार को यह जानकारी दी। जनवरी में शहरी सीपीआई 4.96 फीसदी और ग्रामीण 5.25 रही। जनवरी में खाद्य मुद्रास्फीति 6.06 फीसदी रही। आंक़डे संशोधित आधार वर्ष पर आधारित है। एक आधिकारिक बयान में यहां कहा गया, ""केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने साल 2010-12 के उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति को संशोधित किया था।"" उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) आधारित महंगाई दर जनवरी, 2015 में 6.06 फीसदी (अनंतिम) रही है। जनवरी, 2015 में सीएफपीआई आधारित महंगाई दर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 5.69 फीसदी (अनंतिम) तथा शहरी क्षेत्रों के लिए 6.96 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई है।