businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओडिशा बिजली परियोजना में निवेश करेगी कोल इंडिया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Coal India to invest in Odisha power projectकोलकाता। कोल इंडिया (सीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि वह ओडिशा के सुंदरगढ़ में 800 मेगावाट के दो ताप विद्युत संयंत्रों की स्थापना कर रही है। कोल इंडिया इस परियोजना में अपनी सहयोगी कंपनी, महानदी कोलफील्ड्स (एमसीएल) के जरिए 11,363.18 करो़ड रूपये निवेश कर रही है। कंपनी के सचिव एम. विश्वनाथन ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज कराई गई सूचना में कहा है कि एमसीएल के स्वामित्व वाली महानदी बेसिन पॉवर इस परियोजना का कार्यान्वयन करेगी। विश्व की सबसे ब़डी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया ने इस परियोजना के तहत निर्माण शुरू करने के लिए 1,019 करो़ड रूपये की शुरूआती राशि को मंजूरी दी है।