businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिन्हा बोले, कमजोर अर्थव्यवस्था के लिए चिदंबरम जिम्मेदार

Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Chidambaram responsible for weak economy नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने मुद्रास्फीति, विकास और रोजगार को लेकर वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर जमकर हमला बोला है। साथ ही अर्थव्यवस्था की बुनियाद कमजोर करने के लिए उन्हें दोषी ठहराया है।

दिल्ली में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में सिन्हा ने चिदंबरम के सामने 18 सवाल रखे। उन्होंने पूछा कि क्या यह सच्चाई है कि संप्रग सरकार के 10 साल के कुशासन के बाद आर्थिक विकास दर में एक बार फिर जबर्दस्त गिरावट आई है।

गौरतलब है कि लगातार सात तिमाहियों में जीडीपी विकास दर 5 प्रतिशत के नीचे रही। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में जीडीपी दर 4.7 प्रतिशत थी।