businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर इंडिया अब कोहरे में भी उडाएगी ड्रीमलाइनर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Boost to Air India as DGCA gives nod to run Dreamliners during fog seasonनई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया को कोहरे के दौरान अपने ड्रीमलाइनर विमान उडाने की अनुमति दी है। कोहरे से जुडी समस्याओं से निपटने के लिए एयरलाइनों व हवाईअड्डा परिचालकों सहित सभी भागीदारों की तैयारी की जायजा लेने के लिए डीजीसीए ने इस सप्ताह इनकी एक बैठक बुलाई है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय ने एयर इंडिया को घने कोहरे के दौरान कैट-3 इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर ड्रीमलाइनर बी787-800 विमानों का परिचालन करने की अनुमति दी है। डीजीसीए से प्रमाणन मिलने के बाद ये विमान उस समय भी हवाईअड्डे पर उतर सकेंगे जब धुंध में केवल 100 मीटर आगे तक ही दिखायी दे रहा हो।