एयर इंडिया अब कोहरे में भी उडाएगी ड्रीमलाइनर
Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2015 | 

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया को कोहरे के दौरान अपने ड्रीमलाइनर विमान उडाने की अनुमति दी है। कोहरे से जुडी समस्याओं से निपटने के लिए एयरलाइनों व हवाईअड्डा परिचालकों सहित सभी भागीदारों की तैयारी की जायजा लेने के लिए डीजीसीए ने इस सप्ताह इनकी एक बैठक बुलाई है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय ने एयर इंडिया को घने कोहरे के दौरान कैट-3 इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर ड्रीमलाइनर बी787-800 विमानों का परिचालन करने की अनुमति दी है। डीजीसीए से प्रमाणन मिलने के बाद ये विमान उस समय भी हवाईअड्डे पर उतर सकेंगे जब धुंध में केवल 100 मीटर आगे तक ही दिखायी दे रहा हो।