ब्लैकबेरी ने लॉन्च किया पोर्श डिजाइन पी 9983 ग्रेफाइट, कीमत 99990 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2015 | 

नई दिल्ली। कनाडाई स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी ने अपनी प्रीमियम, स्मार्टफोन की रेज में पोर्शे डिजाइन पी 9983 ग्रेफाइट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। कंपनी इस फोन की कीमत 99,990 रूपए है। आने वाले समय में देश में त्योहारों का लाभ उठाने के लिए ब्लैकबेरी ने शुरूआत कर दी है। यह नया प्रीमियम क्वार्टी स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए पोर्श डिजाइन पी9983 का एक वेरिएंट है।
ब्लैकबेरी पोर्श डिजाइन पी9983 ग्रेफाइट स्मार्टफोन में विशेष रूप से ग्रेफाइट-मेटलिक कलर्ड एलीमेंट्स पर बेस्ड है। ब्लैकबेरी और पोर्श डिजाइन के बीच कलैबरेशन होने के बाद लॉन्च किया गया चौथा स्मार्टफोन है। इससे पहले ब्लैकबेरी पोर्श डिजाइन पी9983, ब्लैकबेरी पोर्श डिजाइन पी9982 तथा ब्लैकबेरी पोर्श पी 9981 स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं।
पोर्श डिजाइन पी9983 ग्रेफाइट फीचर के आधार पर लगभग पोर्श डिजाइन पी9983 के ही जैसा है। 720&720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाले इस फोन की स्क्रीन 3.1 इंच की है, साथ ही इसकी पिक्सेल डेंसिटी 330पीपीआई है। इस फोन में 2जी रैम के साथ 1.5 गीगाहट्र्ज का ड्यूल-कोर क्वाालकॉम स्त्रैपड्रैगन एस4 (एमएसएम8960) प्रोसेसर दिया गया है।
बात स्टॉरेज की करें तो इस फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टॉरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। ब्लैकबेरी पोर्श डिजाइन पी9983 ग्रेफाइट में 2100एमएएच की बैटरी, 8 मेगापिक्सल का मेन और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, LTE,,एफएम रेडियो, माइक्रो-SB और माइक्रो -HDMI सपॉर्ट करता है।