बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में 3.41 प्रतिशत बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2015 | 

पुणे। प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि नवंबर में उसके वाहनों की बिक्री में 3.41 फीसदी का इजाफा देखा गया है। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि उसने नवंबर के दौरान कुल 2,70,886 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जबकि इसी समयावधि में पिछले साल 2,61,948 वाहनों की बिक्री हुई थी।
वाणिज्यिक वाहन खंड में बजाज ऑटो ने पिछले महीने कुल 38,787 वाहन बेचे, जिसमें 66 क्वाड्रासाइकिल वाहन "क्यूट" भी शामिल हैं। नवंबर 2014 में कंपनी ने कुल 47,311 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे, जिसके मुकाबले इस वर्ष समान अवधि में इस खंड में 18 फीसदी कम बिक्री हुई। नवंबर में बजाज के वाहनों की कुल बिक्री 3,09,673 रही, जिसमें दोपहिया वाहनों के साथ वाणिज्यिक वाहन भी शामिल हैं। इसमें 1,37,315 वाहनों का निर्यात किया गया।
हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल नवंबर में निर्यात में 17 फीसदी की गिरावट देखी गई। नवंबर 2014 में बजाज ने कुल 1,65,733 वाहनों का निर्यात किया था। कंपनी ने बताया कि उसने अप्रैल से नवंबर के दौरान कुल 27,32,120 वाहन बेचे, जिसमें से कुल 12,61,605 वाहनों का निर्यात किया गया।